सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए अधिकारियों ने एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम की शपथ ली।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निदेशक सूचना के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपर निदेशक श्री अरविंद कुमार मिश्र द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पण से हुआ। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
अपने प्रेरक संबोधन में श्री मिश्र ने कहा,

“सरदार पटेल ने जिस दृढ़ संकल्प और संगठन कौशल से 562 रियासतों को एक सूत्र में बांधा, वह भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। अगर पटेल न होते, तो अखंड भारत की यह एकता संभव न होती।”
उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने कार्यों के माध्यम से राष्ट्र की प्रगति, समरसता और एकता को सशक्त बनाएं। श्री मिश्र ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन त्याग, निष्ठा और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक है, और उनके आदर्श आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक श्री सतीश भारती, श्री जितेंद्र प्रताप सिंह, श्री चंद्र मोहन, श्री चंद्र विजय वर्मा, एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में देशभक्ति और एकता का माहौल गूंजता रहा।
COMMENTS