मऊ में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मंत्री ए.के. शर्मा ने ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ किया, कहा — “अगर सरदार न होते, तो अखंड भारत नहीं होता।”
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने मऊ में राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
उन्होंने सुबह बलिया मोड़ स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, जहाँ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।
इसके बाद मंत्री श्री शर्मा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
एनसीसी कैडेट्स, विद्यार्थी, स्काउट्स, और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने एकता दौड़ में भाग लेकर राष्ट्र की अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्री शर्मा ने कहा,

“अगर सरदार पटेल न होते, तो आज का भारत इस रूप में नहीं होता। उन्होंने 563 रियासतों को जोड़कर भारत को अखंड स्वरूप दिया।”
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का “एक भारत श्रेष्ठ भारत” अभियान, सरदार पटेल के स्वप्नों का साकार रूप है।
उन्होंने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय, पूर्व विधायक विजय राजभर, क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष और सैकड़ों नागरिक शामिल हुए।
अंत में, “जय एकता, जय भारत” के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा।
COMMENTS