मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ किया और युवाओं से अपील की कि स्मार्टफोन पर समय बर्बाद न करें, बल्कि अच्छी पुस्तकों में निवेश करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) परिसर में गोरखपुर पुस्तक महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। यह मेला 1 से 9 नवंबर तक चलेगा, जिसमें 200 से अधिक स्टॉलों पर विविध विषयों की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों से संवाद किया और उन्हें पुस्तकें वितरित कीं।
सीएम योगी ने बच्चों और युवाओं से अपील की कि वे स्मार्टफोन पर अनावश्यक समय व्यर्थ न करें और अपनी ऊर्जा और समय का निवेश अच्छी पुस्तकों में करें, क्योंकि यह व्यक्ति की सच्ची साथी होती हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन पर निर्भरता युवाओं में अवसाद और विचलन बढ़ा रही है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की पुस्तक एग्जाम वारियर्स का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे हर विद्यार्थी पढ़े।

मुख्यमंत्री ने डीडीयू विश्वविद्यालय में आयोजित इस महोत्सव को 9 दिनों तक चलने वाले विमर्श, परिचर्चा, पुस्तक विमोचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवसर बताया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार हर ग्राम पंचायत में पुस्तकालय स्थापित कर रही है, जिससे बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित हो सके।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिवंगत साहित्यकार श्रीराम दरस मिश्र को श्रद्धांजलि दी और आंगनबाड़ी दीदियों व प्रतियोगिता विजेताओं को सम्मानित किया। समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ला, विधायकगण, डीडीयू की कुलपति प्रो पूनम टंडन, एनबीटी चेयरमैन और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
सीएम योगी ने कहा कि आज देवोत्थान एकादशी के शुभ अवसर पर यह पुस्तक महोत्सव होना प्रदेशवासियों के लिए शुभ संकेत है और पुस्तकों से जुड़ना हर नागरिक के लिए प्रेरक अनुभव है।
COMMENTS