ग्रेटर नोएडा, 5 मई 2025। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 और सेक्टर-3 के बीच की 60 मीटर चौड़ी सड़क जल्द ही दुरुस्त की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस काम के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। सड़क की रिसर्फेसिंग पर लगभग ₹1.40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके अलावा प्राधिकरण ने कुल 19 विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी किए हैं, जिनमें सिविल, बिजली, उद्यान और जल-सीवर से जुड़े कार्य शामिल हैं। एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय गोलचक्कर तक 60 मीटर चौड़ी सड़क और आरसीसी नाले के निर्माण के लिए दो टेंडर जारी हुए हैं। इन पर करीब ₹13.77 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है।
हिंडन ब्रिज से सेक्टर-2 और टेकजोन-4 तक की 130 मीटर सड़क पर क्रैक सीलिंग कार्य के लिए ₹1.18 करोड़ के टेंडर और ईकोटेक-7 में लुक्सर जेल से ओप्पो कंपनी तक 45 मीटर सर्विस रोड व नाले के लिए ₹2.25 करोड़ रुपये के टेंडर भी जारी हुए हैं।
ग्रेटर नोएडा के कई गांवों और 6% भूखंड क्षेत्रों जैसे ब्रह्मपुर, नवादा, बिरौंडी, बिरौंडा, ऐच्छर, कयामपुर, चुहड़पुर, मथुरापुर आदि में पानी की सप्लाई व्यवस्था के तीन साल के अनुरक्षण कार्य के लिए भी टेंडर निकाले गए हैं।
सेक्टर-10 केपी-5 में ओपन जिम स्थापित करने और उसके तीन साल के रख-रखाव, ग्राम बोड़ाकी में सामुदायिक केंद्र, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय, खेल का मैदान, श्मशान घाट, कब्रिस्तान में विद्युतीकरण और स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि सभी टेंडर एक महीने के भीतर फाइनल किए जाएंगे और समय पर काम शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।
COMMENTS