नोएडा सेक्टर-10 के ए-7 बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बने ऑफिस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।
नोएडा थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-10 स्थित ए-7 बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर बने एक ऑफिस में 13 अगस्त 2025 को अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।

गौतमबुद्धनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) भी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। स्थानीय पुलिस बल ने भी पहुंचकर आग से प्रभावित क्षेत्र को घेराबंदी कर दिया ताकि किसी को नुकसान न पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार, आग पर काबू पाने के प्रयास तेज़ी से जारी रहे और समय रहते आग को फैलने से रोक लिया गया।

सौभाग्य से इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि आग से ऑफिस के अंदर रखे फर्नीचर और उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
इस घटना ने एक बार फिर शहर में फायर सेफ्टी मानकों और ऑफिस परिसरों में सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
COMMENTS