नोएडा के सेक्टर-38 स्थित शक्ति सदन गेस्ट हाउस में मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें हज यात्रा 2025 की तैयारियों की समीक्षा और हज 2026 के आवेदन प्रक्रिया पर विशेष चर्चा की गई। इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता राज्य हज समिति के माननीय सदस्य हाफिज एजाज अहमद (शाहीन अंसारी) ने की। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी युक्ति पांडेय और हज ट्रेनर हाजी सैयद फुरकान अली सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी शामिल रहे।
बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि हज 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और 31 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक https://hajcommittee.gov.in या हज सुविधा ऐप के जरिए आवेदन किया जा सकता है। हाफिज एजाज अहमद ने बताया कि इस बार हज यात्रा के लिए कम अवधि वाले विशेष पैकेज की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिसकी अवधि लगभग 20 दिन होगी। हालांकि, इन सीटों की संख्या सीमित रहेगी और अधिक आवेदन होने पर चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे हज यात्री जिनकी यात्रा कम अवधि की होगी, उन्हें केवल सात प्रमुख हवाई अड्डों से ही उड़ान की सुविधा मिलेगी — दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोचीन, चेन्नई और वैगलोर। आवेदन करते समय यात्रियों को पासपोर्ट का प्रथम और अंतिम पेज, पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ, बैंक पासबुक या कैंसिल्ड चेक जैसी जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य होगा।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि आवेदन करने के बाद केवल मृत्यु या गंभीर बीमारी के कारण ही फॉर्म रद्द किए जा सकते हैं, अन्यथा आवेदक को धनराशि की कटौती सहनी होगी। इसलिए सभी इच्छुक आवेदकों से अपील की गई है कि वे आवेदन करने से पहले हज गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें और पूरी जानकारी समझकर ही फॉर्म भरें।
इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नोएडा सहित अन्य जिलों में ई-सुविधा केंद्र चालू कर दिए गए हैं, जहां आम नागरिक निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। नोएडा के सेक्टर 8 स्थित जमा मस्जिद में हज ट्रेनर हाजी सैयद फुरकान अली के मार्गदर्शन में फॉर्म भरवाने की सुविधा पूरी तरह सक्रिय है। साथ ही, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा संपर्क नंबर भी साझा किए गए हैं — 7905953578 और 7310103534, जहां से आवेदक मदद ले सकते हैं।
यह बैठक न सिर्फ हज यात्रा की तैयारी का हिस्सा थी, बल्कि सामुदायिक जागरूकता और पारदर्शिता की दिशा में भी एक सराहनीय प्रयास था, जिससे लोगों को समय पर जानकारी मिल सके और वे किसी भी भ्रम या परेशानी से बच सकें।
COMMENTS