लोकसभा चुनाव 2024. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है. अखिलेश की पार्टी ने कांग्रेस को 17 लोकसभा सीटों का आखिरी ऑफर भी दे दिया था.
सोमवार देर रात तक कांग्रेस और सपा नेताओं के बीच बातचीत हुई लेकिन सीटों पर सहमति नहीं बन पाई. ऐसी अटकलें थीं कि उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सपा नेता अखिलेश यादव भी शामिल होंगे, लेकिन सीट बंटवारे के मुद्दे के कारण अब तक अखिलेश यात्रा में शामिल होने से बचते रहे हैं.
एसपी से बातचीत पर क्या बोले जयराम रमेश!
यूपी में कांग्रेस और एसपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद पर जयराम रमेश ने कहा, "बातचीत को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सकारात्मक माहौल है। समाजवादी पार्टी भारत गठबंधन चाहती है। साथ मिलकर लड़ें।" हम भी चाहते हैं कि विपक्षी गठबंधन मजबूत हो. इसमें कुछ समय लग रहा है. अखिलेश यादव का बयान बहुत सकारात्मक था.''
उन्होंने आगे कहा, "यहां-वहां सीटों को लेकर बातचीत चल रही है। देखिए, सीट बंटवारे में लेने-देने का सवाल है। वे कुछ चाहते हैं, हम कुछ चाहते हैं।"
ये यात्रा कांग्रेस पार्टी की यात्रा है: प्रियंका चतुवेर्दी
इस मामले पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, ''जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है तो सभी पार्टियां अपना फैसला ले रही हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा भारत गठबंधन की नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी की है.'' शामिल हों या न हों इसमें शामिल होने से भारत गठबंधन कमजोर नहीं होगा। हम (विपक्षी दल) मजबूती से एक साथ खड़े हैं।”
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को 15-16 सीटें देने को तैयार है. वहीं, कांग्रेस 21-22 सीटों की मांग कर रही है.