हिमाचल प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. राज्यसभा चुनाव के बाद प्रदेश की सुक्खू सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. देवभूमि में एक राज्यसभा सीट गंवाने के बाद राज्य सरकार संकट में है। दरअसल, राज्यसभा चुनाव के दौरान मंगलवार को जमकर क्रॉस वोटिंग हुई. 40 विधायक होने के बावजूद कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को 34 वोट मिले, जबकि 25 सीटों वाली बीजेपी को भी 34 वोट मिले.
बीजेपी नेता और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के पास बहुमत नहीं है और बीजेपी जल्द ही सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने वोटिंग प्रक्रिया को प्रभावित किया है. आपको बता दें कि देश में इससे पहले भी कई बार सरकार गिर चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि 2014 के बाद कहां-कहां सत्ता बदली है.
बिहार में गिरी सरकार
बिहार में सत्ता कई बार बदलती रही है. नीतीश कुमार ने 2015 में लालू यादव की पार्टी राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन बनाकर पहली बार सरकार बनाई थी। हालांकि, करीब दो साल के अंदर ही नीतीश कुमार का महागठबंधन से मोहभंग हो गया और उन्होंने एनडीए के साथ सरकार बना ली. 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू और एनडीए की सरकार सत्ता में आई, लेकिन 2022 में नीतीश एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए और महागठबंधन के साथ सरकार बनाई. दो साल बाद नीतीश फिर एनडीए में शामिल हो गए और महागठबंधन की सरकार गिर गई.
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की गई कुर्सी
महाराष्ट्र में भी राज्यसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी. साल 2022 में महाराष्ट्र की 6 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की थी. चुनाव नतीजों से महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राज्यसभा चुनाव के कुछ दिन बाद ही ठाकरे सरकार में बगावत हो गई. एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों ने बगावत कर दी और उद्धव सरकार गिरा दी. कुछ दिनों बाद शिंदे गुट और बीजेपी ने मिलकर सरकार बना ली.
M.P की कमलनाथ सरकार
साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. सिंधिया के साथ कई विधायकों ने भी कांग्रेस छोड़ दी. सिंधिया के पाला बदलने के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई. कांग्रेस सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान दोबारा मुख्यमंत्री बने.
कर्नाटक में सत्ता पलट
2018 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद बीजेपी सरकार नहीं बना पाई. कांग्रेस ने तीसरी पार्टी जेडीएस के साथ सरकार बनाई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा को सीएम बनाया गया, लेकिन फ्लोर टेस्ट में हार के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए जेडीएस को सीएम पद दे दिया और फिर सरकार बना ली. हालाँकि, कुछ महीनों के बाद इसे यहाँ भी खेला जाने लगा। गठबंधन के 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. सरकार अल्पमत में आ गयी. विश्वास मत हासिल नहीं कर पाने के कारण कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई और बीजेपी ने सरकार बनाई.