उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकरनगर के कटेहरी में आयोजित जनसभा में अकबरपुर बस स्टैंड का नाम ‘श्रवणधाम बस स्टैंड’ और टांडा बस स्टैंड का नाम ‘स्वर्गीय जयराम वर्मा बस स्टैंड’ करने की घोषणा की। उन्होंने कुल ₹1,184 करोड़ की 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रवणधाम को रामायणकालीन सांस्कृतिक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उन्होंने कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, रोजगार, नगर पंचायत विस्तार, महिला कल्याण और कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अम्बेडकरनगर जिले के कटेहरी में आयोजित भव्य कार्यक्रम में ₹1,184 करोड़ की लागत वाली 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने अकबरपुर बस स्टैंड का नाम 'श्रवणधाम बस स्टैंड' और टांडा बस स्टैंड का नाम 'स्वर्गीय जयराम वर्मा बस स्टैंड' करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रवणधाम को रामायण काल से पूर्व के पवित्र स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने शिव बाबा धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना भी की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 20–25 हजार की आबादी वाले बाजारों को नगर पंचायत का दर्जा दिया जा सकता है, बशर्ते वे मानक पूरे करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 'मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना' के तहत प्रदेशभर के 11,690 किसान परिवारों को ₹561.86 करोड़ की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, जिनमें अम्बेडकरनगर के 431 परिवार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत बटाईदार, कृषि श्रमिक और उनके परिवारों को भी लाभ मिल रहा है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्रवणधाम और शिव बाबा धाम में विकास कार्यों को गति देने की बात भी कही गई। वहीं, भीटी तहसील में फायर स्टेशन की स्थापना को भी मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि ये कार्य अम्बेडकरनगर की पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उन्होंने युवाओं को योग्यता के आधार पर नियुक्ति पत्र वितरित किए और कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई।
मुख्यमंत्री ने जातिवाद और परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ अपने परिवार का विकास ही अच्छा लगता है, जो समाज में विभाजन और अराजकता फैलाते हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से ऐसे तत्वों को बेनकाब करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विभिन्न लाभार्थियों को चेक, नियुक्ति पत्र, आयुष्मान कार्ड, और आवास योजना के दस्तावेज प्रदान किए गए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, एमएलसी हरिओम पांडेय और स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS