बिहार के नवादा जिले के कोंदमपुर पंचायत स्थित बढ़ौना गांव के रहने वाले बाहुबली अशोक महतो ने मंगलवार की रात पटना के बख्तियारपुर स्थित करौता जगदंबा मंदिर में शादी कर ली.
इनकी चर्चा इलाके में काफी जोर-शोर से चल रही है. वहीं, क्षेत्र के लोग इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अशाेक महतो को खूब बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन काफी खुश नजर आए. बताया जा रहा है कि अशोक महतो ब्रिज ने दिल्ली निवासी 45 वर्षीय अनिता कुमारी से शादी की है. अनिता दिल्ली में नौकरी करती थी.
स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि महतो ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है, इसलिए कोई पार्टी उन्हें टिकट नहीं दे रही थी, इसलिए उन्हें यह जुआ खेलना पड़ा. माना जा रहा है कि 56 साल के अशेाक महतो शादी कर अपनी पत्नी को चुनाव में उतारने की तैयारी में हैं.
इसके साथ ही उनकी पत्नी को राजद के टिकट पर मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की भी चर्चा है. हालांकि, यह कंफर्म नहीं है कि किसी पार्टी से टिकट मिलेगा या नहीं.
17 साल बाद अशोक महतो जेल से आए बाहर
आपको बता दें कि 90 के दशक में नवादा के वारिसलीगंज और शेखुपरा के सासवहना में दो कुख्यात अपराधियों का गिरोह हुआ करता था. अखिलेश सिंह और अशोक महतो के बीच वर्चस्व की लड़ाई होती रहती थी.
वहीं, वर्ष 2002 में अशोक महतो के गुट पर अखिलेश सिंह गिरोह पर हमला कर एक साथ एक दर्जन लोगों की हत्या करने का आरोप लगा था.
इस मामले में शेखपुरा के तत्कालीन एसपी अमित लोढ़ा ने 9 जुलाई 2006 को झारखंड के देवघर स्थित सत्संग कॉलोनी से अशोक महतो को गिरफ्तार किया था.
नवादा जेल ब्रेक कांड, शेखपुरा मणिपुर नरसंहार, विधायक पर बम हमला समेत कई ऐसे ही मामलों में भागलपुर जेल में बंद अशोक महतो 17 साल बाद जेल से बाहर निकले हैं.
ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अशोक महतो जेल से बाहर आने के बाद राजनीतिक मैदान में हाथ आजमाने की तैयारी में हैं.