लखनावली में 5 लाख टन कूड़े के निस्तारण के लिए बायो रेमेडिएशन प्लांट की शुरुआत बुधवार को हुई, जिसका उद्घाटन दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया।
लखनावली में 5 लाख टन कूड़े के निस्तारण के लिए बायो रेमेडिएशन प्लांट शुरू
लखनावली में 5 लाख टन कूड़े के निस्तारण के लिए बायो रेमेडिएशन प्लांट की शुरुआत बुधवार को हुई, जिसका उद्घाटन दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया। इस प्लांट के माध्यम से कूड़े को पर्यावरण-अनुकूल तरीके से प्रोसेस किया जाएगा। तेजपाल नागर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की परियोजनाओं में जन सहयोग महत्वपूर्ण होता है। ग्रेटर नोएडा के लखनावली क्षेत्र में कई सालों से कूड़े का ढेर जमा है, जिसे इस प्लांट के जरिए प्लास्टिक, डस्ट और कंकड़ जैसे कचरे से अलग किया जाएगा। डस्ट का उपयोग सड़कों के निर्माण और गड्ढों को भरने के लिए किया जाएगा, जबकि प्लास्टिक और निर्माण-तोड़फोड़ (C&D) के कचरे का इस्तेमाल सीमेंट कारखानों में किया जाएगा। यह कार्य भूमि ग्रीन एनर्जी नामक कंपनी को सौंपा गया है, जिसे इस परियोजना को पूरा करने के लिए एक साल का समय दिया गया है और इस पर 28 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार और उनकी टीम की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि लखनावली के कचरे को प्रोसेस करने के बाद अस्तौली स्थित लैंडफिल साइट पर इसका निस्तारण किया जाएगा। विधायक नागर ने लोगों से कूड़े के प्रबंधन के प्रति जागरूकता दिखाने और नई तकनीकों के साथ सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आधुनिक बायो रेमेडिएशन तकनीक से न सिर्फ कचरे का बेहतर ढंग से निस्तारण होता है, बल्कि दुर्गंध भी नहीं आती है। इस अवसर पर कई अन्य अधिकारी और भूमि ग्रीन एनर्जी के निदेशक पंकज पसालकर भी मौजूद रहे।