गौतमबुद्धनगर के थाना बिसरख क्षेत्र में गोपाल जी ढाबा विवाद में हेल्पर नीटू की हत्या का मामला उजागर, पुलिस ने आरोपी कौशल मिश्रा को गिरफ्तार कर न्याय की राह पर बड़ा कदम बढ़ाया।
गौतमबुद्धनगर, 9 अक्टूबर 2025। थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत 3/4 अक्टूबर की रात्रि को गोपाल जी ढाबा, गौर सिटी-2 में हुई हिंसक घटना में ढाबा के हेल्पर नीटू कश्यप की जान चली गई। घटना की शुरुआत नितिन कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार, कौशल मिश्रा और धीरज थापा द्वारा ढाबा से भोजन पैक करने की मांग से हुई। ढाबा के मालिक वरुण कौशिक ने देर रात होने के कारण भोजन पैक करने से मना किया।
इस असहमति के चलते नितिन कुमार, कौशल मिश्रा और धीरज थापा ने हेल्पर नीटू कश्यप के साथ मारपीट शुरू कर दी। गंभीर चोटों के कारण नीटू की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। घटना की लिखित शिकायत पर थाना बिसरख पर मुकदमा संख्या 772/2025 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 105, 3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही शुरू की गई।

थाना बिसरख पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को अभियुक्त कौशल मिश्रा पुत्र शंकर लाल निवासी निति खंड इन्द्रापुरम, थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद कमिश्नरेट को चार मूर्ति के पास से गिरफ्तार कर न्याय प्रक्रिया में भेजा। वहीं, मुख्य आरोपी नितिन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। यह घटना नगरवासियों के बीच चिंता का विषय बन गई है और न्यायालय में मुकदमेबाजी के माध्यम से आरोपी को सजा दिलाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है।
COMMENTS