सीएम योगी ने माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर लाभार्थियों को आवास वितरित किए और माफियाओं को कड़ा संदेश दिया।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण किया। जियामऊ, डालीबाग स्थित एकता वन में आयोजित समारोह में उन्होंने 72 दुर्बल आय वर्ग के परिवारों को फ्लैट आवंटित किए। इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह केवल आवास वितरण नहीं, बल्कि माफिया को चेतावनी है कि अब कोई अवैध कब्जा करके गरीबों को डराएगा तो लेने के देने पड़ेंगे।
सीएम योगी ने लाभार्थियों से मुलाकात कर उन्हें गृह प्रवेश का सामान भेंट किया। नन्हीं बच्चियों को गोद में लेकर दुलारा और चॉकलेट बांटी। उन्होंने आवास परिसर में वृक्षारोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश है, जहां विकास के साथ धर्म, संस्कृति और परंपरा का सम्मान भी है।

डालीबाग में अवैध कब्जे से खाली कराई गई लगभग 2,322 वर्गमीटर भूमि पर 72 फ्लैट बनाए गए। ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के 3 ब्लॉक में प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर है। फ्लैट की कीमत 10.70 लाख रुपये रखी गई थी। योजना में स्वच्छ जल, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग की पर्याप्त सुविधा है।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में 60 लाख गरीबों को आवास दिए जा चुके हैं और सभी 75 जिलों में ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंप्लॉयमेंट सेंटर’ खुलेंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री, सांसद, महापौर और एलडीए अधिकारी मौजूद रहे।
COMMENTS