थाना फेस-2 पुलिस ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर माल निरस्तीकरण अभियान के तहत न्यायालय के आदेशानुसार 312 लीटर अवैध शराब को जेसीबी से तोड़कर मिट्टी में दबाकर नष्ट किया। कार्रवाई में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। 
                                
															
                                    
								  
								
																
																
								 
गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना फेस-2 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार और पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा व अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में थाना फेस-2 पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेशानुसार आबकारी अधिनियम से संबंधित बरामद माल को नष्ट किया गया।
इस कार्रवाई के तहत वर्ष 2024 व 2025 में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कुल 35 अभियोगों (2024 के 23 और 2025 के 12) से संबंधित लगभग 312 लीटर अवैध शराब को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़कर तथा गड्ढा खुदवाकर मिट्टी में दबाकर नष्ट कराया गया।

इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त सेंट्रल नोएडा प्रथम तथा प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-2 नोएडा सहित पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा। पूरी प्रक्रिया माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुरूप पूरी पारदर्शिता और विधिक औपचारिकताओं के तहत संपन्न की गई।
थाना फेस-2 पुलिस का यह कदम जिले में अवैध शराब के कारोबार और तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक सख्त और संदेशात्मक कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियानों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 
							 
						
COMMENTS