नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र में तेज़ रफ्तार ट्रक से हुई दर्दनाक दुर्घटना में युवक पवन की मौत हो गई थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फरार ट्रक चालक वसीम शाह को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ट्रक भी बरामद कर लिया।
नोएडा: थाना फेस-3 क्षेत्र में 25 अक्टूबर 2025 को हुई सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए वांछित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के अनुसार, वादी ने थाना फेस-3 में सूचना दी थी कि ट्रक संख्या UP14CT6646 के चालक ने तेज़ी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके भाई की मोटरसाइकिल UP91P7170 में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वादी का भाई पवन और उसके साथी शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
दोनों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहाँ इलाज के दौरान पवन की मौत हो गई। इस घटना के बाद थाना फेस-3 पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था और ट्रक चालक फरार हो गया था।
26 अक्टूबर 2025 को थाना फेस-3 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी ट्रक चालक वसीम शाह पुत्र सत्तार, निवासी ग्राम अम्मा बिगहा, थाना सारे, ज़िला नालंदा (बिहार), वर्तमान पता खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद, उम्र 56 वर्ष, को सेक्टर-68 नोएडा से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रक UP14CT6646 भी बरामद कर लिया है। वसीम शाह के विरुद्ध थाना फेस-3 में मु0अ0सं0 454/2025, धारा 281/125(बी)/106(1) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।
थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और मामले की विवेचना जारी है।
COMMENTS