संभल के धनीपुर गांव में 15 अगस्त के लिए तिरंगा लेने निकले 10 वर्षीय गौरव की तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने दिल्ली-बदायूं हाईवे पर जाम लगा दिया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कहा था -माँ, तिरंगा लेकर आता हूँ… लेकिन लौटा तिरंगे में लिपटकर संभल जिले के थाना जूनावाई क्षेत्र के गांव धनीपुर में दिल्ली-बदायूं हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बुधवार को बदायूं से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़े 10 वर्षीय मासूम गौरव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गौरव 15 अगस्त के लिए तिरंगा लेकर घर जाने के लिए सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान दूसरी सवारी को ओवरटेक करने के चक्कर में बस चालक ने मासूम को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे के बाद बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना स्थल का नजारा देख परिजनों में कोहराम मच गया और गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने दिल्ली-बदायूं हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर थाना जूनावाई पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब आधे घंटे की समझाइश के बाद परिजनों को शांत कराकर जाम खुलवाया गया।

पुलिस ने मृतक गौरव के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुटी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े करता है, खासकर उन सड़कों पर जहां बच्चे और पैदल यात्री मौजूद रहते हैं।
COMMENTS