लखनऊ के सरदार पटेल पार्क से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘रन फॉर यूनिटी’ की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की अखंडता से कोई समझौता नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा धारा 370 हटाए जाने को सरदार पटेल के सपने की पूर्ति बताया और जातिवाद, परिवारवाद व छुआछूत के खिलाफ एकता का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क, हजरतगंज में ‘एक भारत-आत्मनिर्भर भारत’ को समर्पित ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “भारत की अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं है।” उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने 563 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत की नींव रखी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रनिर्माताओं को सम्मान देने की परंपरा शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 600 से अधिक स्थानों पर ‘रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल हो रही है। सरदार पटेल के आदर्शों को आचरण में लाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर सरदार पटेल के संकल्प को साकार किया। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश से एक सांस्कृतिक दल और हस्तशिल्पियों का प्रतिनिधिमंडल 12 नवंबर को केवड़िया जाएगा।
योगी ने कहा कि जातिवाद, परिवारवाद या छुआछूत के आधार पर समाज को बांटने वालों का विरोध करना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी 75 जिलों में आयोजित रन फॉर यूनिटी के माध्यम से लाखों युवाओं की भागीदारी को अखंड भारत की भावना का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल और सांसद बृजलाल मौजूद रहे।
COMMENTS