"शारदा विश्वविद्यालय आगरा में दो दिवसीय ‘लीडरशिप कांक्लेव 2025’ का आयोजन, जिसमें छात्रों को नेतृत्व, नवाचार और सेवा भाव के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उद्योग, शिक्षा और प्रशासन जगत के प्रमुख वक्ताओं ने विचार साझा किए।"
शारदा विश्वविद्यालय में दो दिवसीय “लीडरशिप कांक्लेव 2025” का भव्य आयोजन उत्साह और हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन उद्योग, शिक्षा और प्रशासन जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया और विद्यार्थियों को नेतृत्व, नवाचार एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व से अवगत कराया।
मुख्य अतिथि अवनीश कुमार अवस्थी, सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा कि नेतृत्व केवल पद या अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे तकनीक, विचार और संकल्प के माध्यम से समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करें। प्रो. (डॉ.) भारत भास्कर ने नेतृत्व में सही दिशा और दृढ़ निश्चय का महत्व बताया।
कार्यक्रम में डिजिटल इंडिया और युवा नेतृत्व पर सुरेश खड़कभावी और साहिल नायर ने विचार साझा किए। साहिल नायर ने कहा कि नेतृत्व भीतर से शुरू होता है और युवाओं में “इनर लीडर” को पहचानना आवश्यक है। जय अग्रवाल और राकेश गर्ग ने उद्यमिता और नवाचार के महत्व पर जोर दिया।

पूरन डावर ने युवाओं से “मेक इन इंडिया” में भागीदारी की अपील की और महंत योगेश पुरी ने सेवा, त्याग और नैतिकता के मूल्यों पर बल दिया। कुलपति प्रो. (डॉ.) जयंती रंजन और प्रो-चांसलर वाई.के. गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को समाज परिवर्तन के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिव्यानी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीप्ति वर्मा ने किया। इस अवसर पर शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर श्री पीके गुप्ता ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को नेतृत्व, नवाचार और राष्ट्र निर्माण की दिशा में गहन प्रेरणा दी।
COMMENTS