ग्राम चकसैला और लंजीपुर में जलभराव, अपूर्ण नालियां, और 25 लाख की वित्तीय गड़बड़ी पकड़ी गई — अधिकारियों को सुधार के सख्त आदेश
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में 05 नवम्बर 2025 को विशेष निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण विशेष अधिकारी मनोज प्रसाद की अगुवाई में ग्राम चकसैला और लंजीपुर में हुआ।
निरीक्षण के दौरान एडीओ (पंचायत) एल.पी. सिंह, जिलास्तरीय अधिकारी बनई प्रसाद, प्रोजेक्ट डायरेक्टर गौरो शैले, कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम चकसैला में हैंडपंप लाइन की सफाई नियमित रूप से हो रही है तथा बढ़ती आबादी को देखते हुए एक नए जलाशय (संपर्क टैंक) का निर्माण कार्य प्रारंभ है। वहीं ग्राम लंजीपुर में ड्रेन निर्माण हेतु 20 करोड़ रुपये के कार्यों का टेंडर स्वीकृत हो चुका है, और जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

अधिकारियों ने खाली पड़ी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने और उन्हें सार्वजनिक उपयोग के लिए बाउंड्री वॉल से चिन्हित करने के आदेश दिए। वहीं कई स्थानों पर जलभराव की समस्या को लेकर तत्काल नालियों की सफाई के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के सेक्टर-25 मोहल्ले में फ्लैग यूट प्लास्टिक और बिल्ड वेस्ट ट्रांसपोर्टर के अनियमित भुगतान के चलते ₹25 लाख की वित्तीय गड़बड़ी पाई गई। मामले में आर्थिक दंड लगाते हुए संबंधित ठेकेदार और सप्लायर पर वसूली का निर्देश जारी किया गया है।
COMMENTS