बिहार में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल-सफेद पारंपरिक घमछा लहराते हुए मंच पर पहुंचे, जो समारोह का मुख्य आकर्षण बना। मुख्यमंत्री ने सुशासन, बुनियादी सुविधाओं और रोजगार सृजन पर फोकस का संकेत दिया।
बिहार आज एक बार फिर बड़े राजनीतिक घटनाक्रम का केंद्र बना, जब माननीय नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए राज्य में नई सरकार की शुरुआत की। राजनीतिक उतार–चढ़ावों के बीच सत्ता की कमान संभालते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी प्राथमिकता स्थिरता, विकास और जनता का विश्वास होगा।
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, लेकिन सबसे चर्चित पल वह रहा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल-सफेद पारंपरिक ‘बिहारी घमछा’ लहराते हुए मंच पर पहुंचे। घमछा लहराकर जनता का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी का यह विशेष अंदाज़ पूरे समारोह का मुख्य आकर्षण बन गया और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा।
समारोह के दौरान राजभवन के आसपास अभूतपूर्व सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकेत दिए कि आने वाले दिनों में सुशासन को मजबूत करने, बुनियादी ढांचे का विस्तार करने, स्वास्थ्य-शिक्षा में सुधार लाने और युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर सरकार विशेष जोर देगी।
सियासी हलचल के बीच बिहार में नई सरकार की शुरुआत ने राज्य के राजनीतिक भविष्य को लेकर नई चर्चाओं और उम्मीदों का दौर शुरू कर दिया है।
COMMENTS