नरेला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने 27 अक्टूबर 2025 को सक्रिय मोबाइल स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़ किया। दो स्नैचर और एक रिसीवर को गिरफ्तार कर 12 मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद की गई। इस गिरफ्तारी से कई पुराने चोरी एवं स्नैचिंग मामले सुलझाए गए।
नरेला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी और स्नैचिंग की सक्रिय गैंग का पर्दाफाश किया। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव, SHO/PS नरेला औद्योगिक के निर्देशन में और ACP नरेला श्री राकेश कुमार के प्रेरणा एवं DCP/Outer North श्री हरेश्वर स्वामी की निगरानी में हुई।
27 अक्टूबर 2025 को टीम ने बी-ब्लॉक, JJ कॉलोनी, बवाना में जाल बिछाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी हैं:
-
रोहित @ मोनू जैन, 22 वर्ष, JJ कॉलोनी, बवाना – habitual offender, पहले दो चोरी एवं डकैती मामलों में शामिल।
-
कमरुल @ कालू, 22 वर्ष, JJ कॉलोनी, बवाना – रोहित का सहयोगी।
-
अब्दुल्लाह, 24 वर्ष, JJ कॉलोनी, बवाना – रिसीवर और रोहित का सहयोगी।
गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से 12 मोबाइल फ़ोन और एक चोरी की बाइक बरामद की गई। मोबाइल फोन विभिन्न FIRs से जुड़े हुए पाए गए और इनकी मदद से कुल 7 चोरी और स्नैचिंग मामले सुलझाए गए।

बरामद मोबाइल और वाहन सूची:
-
Realme C-65, iQOO Z10X, OPPO A-53, Vivo T1 44, OPPO (IMEI CBH2681), Tecno, Realme 12X Narzo, Vivo Y-53 (Golden), Samsung J-6, Vivo Y-21, Realme C-21X, Vivo T2X
-
चोरी की बाइक: DL 2SR 4331
इस कार्यवाही से PS नरेला औद्योगिक क्षेत्र, PS नरेला और PS बवाना में दर्ज कई पुराने मामलों को हल करने में सफलता मिली। टीम की तत्परता, समन्वय और कुशल कार्रवाई की पुलिस प्रशासन ने सराहना की है।
COMMENTS