लखनऊ की महिला ने अपने सात माह के मासूम बेटे के हृदय रोग के इलाज के लिए सीएम योगी से मदद मांगी। जनता दर्शन में 60+ फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत समाधान का आदेश दिया।
सोमवार की सुबह लखनऊ की राजेंद्र नगर, ऐशबाग की एक महिला अपने सात माह के मासूम बेटे के हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुँची। महिला ने अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए सरकार से आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई।
मुख्यमंत्री ने महिला की फरियाद को गंभीरता से सुना और तत्काल एंबुलेंस से बच्चे को केजीएमयू भेजने का निर्देश दिया। वहां के कुलपति को भी आदेश दिया गया कि बच्चे का तत्काल इलाज शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री ने महिला को भरोसा दिलाया कि “आप बेफिक्र रहें, आपकी और आपके बच्चे की जिम्मेदारी सरकार की है।

इस दौरान जनता दर्शन में बुलंदशहर के एक अर्धसैनिक जवान भी आए। उन्होंने जमीन के कब्जे से जुड़ी समस्या बताई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका प्रार्थना पत्र लिया और कहा, “आप देश की सीमा और सुरक्षा में ड्यूटी निभाते रहें। आपके परिवार और आपकी समस्या की जिम्मेदारी सरकार संभालेगी।”
जनता दर्शन में 60+ फरियादी:
सोमवार को जनता दर्शन में प्रदेशभर से 60 से अधिक फरियादी आए। मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से सभी के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समय पर निराकरण का निर्देश दिया। फरियादियों में जमीन कब्जा, आर्थिक सहायता, पुलिस, बिजली और अन्य विभागों से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं।
सीएम ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा और सेवा सरकार की प्राथमिकता है। सरकार पहले दिन से ही इसी दृष्टिकोण के साथ जनता की समस्याओं का समाधान कर रही है।
COMMENTS