दीपावली से ठीक पहले दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में वायु प्रदूषण ने भयावह रूप ले लिया है। कई इलाकों में AQI 300 से ऊपर पहुंच गया है, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। GRAP स्टेज-1 लागू होने के बावजूद हवा में जहर घुला है।
दीवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है, जो सीधे तौर पर “बहुत खराब” श्रेणी में आता है।
नोएडा के सेक्टर-62 में AQI 244, सेक्टर-1 में 286, सेक्टर-116 में 290 और सेक्टर-125 में खतरनाक स्तर 319 तक दर्ज किया गया, जो “गंभीर” श्रेणी के बेहद करीब है।
दिल्ली में भी हालात गंभीर हैं—ओखला फेज-2 में AQI 223, पूसा में 277, मुनकद में 282, जबकि वज़ीरपुर और आनंद विहार में क्रमशः 359 और 379 दर्ज किया गया। गाजियाबाद में वसुंधरा 290, इंदिरापुरम 298, संजय नगर 325 और लोनी 351 तक पहुंच गया, जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया है।

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-1 लागू कर दिया गया है। प्राधिकरण की टीमें सुबह से ही वॉटर स्प्रिंकलर और सड़क धुलाई के माध्यम से धूल नियंत्रण में जुटी हैं। निर्माण स्थलों पर कवरिंग और कूड़ा जलाने पर सख्त रोक लगाई गई है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस प्रदूषण स्तर पर बच्चे, बुजुर्ग और सांस के रोगी सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। विशेषज्ञों ने अपील की है कि लोग बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।
COMMENTS