मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर माफियाओं से संबंधों के आरोप लगाए और कोडीन तस्करी मामले पर विस्तृत कार्रवाई का पक्ष रखते हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र का एजेंडा बताया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी माफियाओं के सपा से संबंध रहे हैं और प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि STF या यूपी पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए कई अभियुक्तों के सपा से संबंध रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा अपनी कार्यप्रणाली के लिए पहले से बदनाम रही है और इस मामले में उसकी संलिप्तता भी उजागर होगी। उन्होंने कहा, “जांच होने दीजिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”

योगी आदित्यनाथ ने कोडीन फॉस्फेट मामले पर भी स्पष्ट किया कि यह एक औषधि है जिसका उपयोग कोडीनयुक्त कफ सिरप बनाने में होता है, लेकिन इसका दुरुपयोग नशीले पदार्थ के रूप में हो रहा था। अवैध तस्करी की शिकायतों पर यूपी पुलिस, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSSAI) और एसटीएफ ने एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत व्यापक कार्रवाई की है और अब तक बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियाँ हुई हैं। एक राज्य‑स्तरीय SIT इस पूरे मामले की निगरानी कर रही है और अवैध धन के लेन‑देन जैसे पहलुओं का खुलासा करेगी।

उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र आज से 24 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा में जनता से जुड़े मुद्दों, विकास से संबंधित विधायी कार्यों और अनुपूरक मांगों पर चर्चा होगी। विशेष रूप से ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर चर्चा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज किसी कार्रवाई की संभावना कम है क्योंकि एक वर्तमान सदस्य के आकस्मिक निधन के कारण शोक प्रस्ताव रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक का हवाला देते हुए कहा कि सरकार सभी विषयों पर चर्चा के लिए तैयार है और सत्र को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने में सभी दलों के सहयोग की अपेक्षा करती है। उन्होंने आशा जताई कि यह सत्र राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
COMMENTS