दीपावली के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है। बुधवार सुबह 36 जगहों पर AQI 300 के पार पहुंच गया, जबकि पंजाबी बाग और वजीरपुर जैसे इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।
दिवाली के बाद दिल्ली एक बार फिर ‘गैस चैंबर’ में बदल गई है। मंगलवार को जहां राजधानी का एक्यूआई 400 के पार था, वहीं बुधवार सुबह भी हालात बेहद खराब रहे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के 40 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 36 पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर दर्ज किया गया।
राजधानी के कई इलाकों की हवा जहरीली हो चुकी है। वजीरपुर में AQI 401, पंजाबी बाग में 427, आनंद विहार में 360 और द्वारका सेक्टर 8 में 353 दर्ज किया गया। अशोक विहार में 387 और बवाना में 384 पहुंचा, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है।

त्योहार के बावजूद मंगलवार रात भी लोगों ने जमकर पटाखे जलाए, जिससे हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा तेजी से बढ़ी। परिणामस्वरूप दिल्ली-एनसीआर के ऊपर घना स्मॉग छा गया है। हवा का दबाव कम होने से प्रदूषक ऊपर ही टिके हुए हैं।
दिल्ली के साथ नोएडा की हवा भी खराब है — सेक्टर 116 में AQI 352 दर्ज किया गया। इस जहरीले माहौल में लोगों को गले में जलन, खांसी, जुखाम और बुखार जैसी दिक्कतें हो रही हैं। डॉक्टरों ने खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

पर्यावरणविद विमलेंदु झा का कहना है, “सरकार को प्रदूषण को इवेंट की तरह नहीं, बल्कि सालभर की नीति बनाकर नियंत्रण करना होगा। जब तक निर्माण धूल, ट्रैफिक और धुआं नियंत्रित नहीं होगा, दिल्ली हर सर्दी में गैस चैंबर बनती रहेगी।”
COMMENTS