दरभंगा में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस, राजद और सपा को निशाना बनाते हुए तीन बंदरों की उपमा दी, राम मंदिर और मुफ्त राशन योजना पर विपक्ष पर हमला बोला।
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस, राजद और सपा गठबंधन को ‘तीन बंदर’ बताते हुए राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। योगी ने कहा कि पप्पू अच्छा बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता। यही कारण है कि यह गठबंधन लगातार दुष्प्रचार कर रहा है।
योगी ने राम मंदिर के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा और कहा कि कांग्रेस ने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए और सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दिया। राजद ने रथ यात्रा रोकने की कोशिश की और सपा ने रामभक्तों पर गोली चला कर अयोध्या को लहूलुहान किया। उन्होंने चेताया कि जब RJD और कांग्रेस सत्ता में आते हैं, तो बिहार जलने लगता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आर्टिकल 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर से पाकिस्तानी तत्वों को हटाया, उसी प्रकार सीमा वाले शहरों से घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा।

योगी ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अब बिना भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुंच रहा है। आज 8 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। उन्होंने जनता से कहा, “बंटेगें तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।”
योगी का यह तंज विपक्ष के लिए चेतावनी और जनता के सामने डबल इंजन सरकार की मजबूती का संदेश है। दरभंगा से उठे इस संदेश ने चुनावी मंच पर राजनीतिक हलचल और उम्मीदों की नई लहर पैदा कर दी है।
COMMENTS