छठ पूजा से पहले रेलवे ने किया बड़ा ऐलान — अगले पांच दिनों में 1,500 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, ताकि यात्रियों को मिले कन्फर्म टिकट और सुविधाजनक यात्रा अनुभव।
छठ पूजा से पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। त्योहारों के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए अगले 5 दिनों में 1,500 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि हर यात्री सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर सके।
रेल मंत्रालय के अनुसार, यह फैसला छठ पर्व पर घर लौटने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है। मंत्रालय ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रतिदिन लगभग 300 विशेष ट्रेनें यात्रियों की सेवा में रहेंगी।
रेलवे ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि त्योहारों के इस सीजन में यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लगातार सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इससे पहले दिवाली सीजन में 21 दिनों के भीतर 4,493 विशेष ट्रेन ट्रिप्स चलाई गई थीं। इस बार छठ पूजा के अवसर पर यह संख्या और बढ़ा दी गई है।

पूरा फेस्टिव सीजन — यानी 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 के बीच रेलवे ने 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का लक्ष्य रखा है। अब तक 11,865 ट्रिप्स (916 ट्रेनों) की नोटिफिकेशन जारी की जा चुकी है, जिनमें 9,338 आरक्षित और 2,203 अनारक्षित ट्रिप्स शामिल हैं।
1 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच 1 करोड़ से अधिक यात्रियों ने इन ट्रेनों से सफर किया।
दिल्ली जोन के तहत नई दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, शकूरबस्ती और दिल्ली स्टेशन से 15.17 लाख यात्रियों ने यात्रा की — जो पिछले साल की तुलना में 1.51 लाख अधिक है।
रेल मंत्रालय ने कहा कि बढ़ती मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में और ट्रेनें जोड़ी जाएंगी ताकि किसी को टिकट या सफर में परेशानी न हो।
COMMENTS