स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली स्टेशन सहित सभी डिपो और कार्यस्थलों पर व्यापक सफाई अभियान चलाया।
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर: भारतीय रेलवे इस वर्ष 1 से 15 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” आयोजित कर रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है।
आज इस अभियान के तहत “Swachh Prasadhan & Swachh Environment” अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, कोचिंग डिपो, ट्रेनों, अस्पतालों, कार्यस्थलों और आसपास के क्षेत्रों में गहन सफाई का कार्य संपन्न हुआ। विशेष ध्यान शौचालय ब्लॉक्स, पानी की उपलब्धता, लीकिंग पाइप्स और ड्रेनेज सिस्टम पर दिया गया। जहां भी टूटी हुई वस्तुएं पाई गईं, उन्हें तुरंत बदल दिया गया।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि वे स्टेशन के आसपास या रेल पटरी पर खुले में शौच करने से बचें। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों और आम जनता को स्वच्छता अपनाने और सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने की प्रेरणा देना है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान सभी कर्मचारियों और सफाई स्टाफ ने मिलकर पूरे स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और डिपो की व्यापक सफाई सुनिश्चित की। साथ ही, पानी की आपूर्ति, सीवर और गटर की जांच कर आवश्यक मरम्मत कराई गई।
इस अभियान से यह संदेश जाता है कि भारतीय रेलवे न केवल यात्रा की सुविधा प्रदान करता है, बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा को भी अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखता है। यात्रियों और आम जनता से अपील की गई है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने में योगदान दें।
COMMENTS