ग्रेटर नोएडा की हरियाली को संवारने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया गया है। जैतपुर रोटरी से सटे पार्क और ग्रीन बेल्ट को अब नया रूप देने की तैयारी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की उद्यान विभाग की टीम ने OSD गुंजा सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र का निरीक्षण किया और मौके पर ही दुरुस्तीकरण कार्य शुरू करा दिया गया।
यह कार्रवाई CEO एनजी रवि कुमार के उस निर्देश का पालन है, जिसमें उन्होंने सभी पार्कों और ग्रीन बेल्ट्स को बेहतर बनाए जाने के आदेश दिए थे। निरीक्षण के दौरान OSD गुंजा सिंह ने पार्क की घास की स्थिति, ग्रीन बेल्ट की देखरेख और सेंट्रल वर्ज की हालत की समीक्षा की।
पार्क में घास काटने का कार्य शुक्रवार से ही शुरू कर दिया गया है, साथ ही आसपास की ग्रीन बेल्ट और रोटरी के सेंट्रल वर्ज की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के आदेश दिए गए हैं।
वर्क सर्किल-4 के वरिष्ठ प्रबंधक को निर्देशित किया गया है कि पास स्थित खुली नाली को कवर किया जाए ताकि न सिर्फ सौंदर्य बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके।
OSD गुंजा सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल एक स्थल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अभियान चलाकर ग्रेटर नोएडा के अन्य पार्कों और ग्रीन बेल्ट्स को भी दुरुस्त किया जाएगा।
COMMENTS