भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के लखनऊ आवास पर पहुंचने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पुलिस की मौजूदगी में ज्योति को अपने ही घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। उन्होंने सास और देवर पर भी आरोप लगाए और कहा — "मेरे मांग में आज भी पवन सिंह का सिंदूर है।"
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह एक बार फिर अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में हैं। सोमवार रात उनकी पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचीं, जहां पुलिस की मौजूदगी में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
ज्योति सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें अपने ही घर में प्रवेश से रोक दिया गया। उन्होंने बातचीत में कहा — “मैं बस पवन जी से बात करना चाहती थी, लेकिन गार्ड और पुलिस ने मुझे अंदर नहीं जाने दिया।” ज्योति के अनुसार, पवन सिंह ने ही पुलिस को बुलाया था।

उन्होंने बताया कि दो दिन पहले फेसबुक पर उन्होंने पवन सिंह से मिलने की अपील की थी और लगातार कॉल व मैसेज कर रही थीं, पर कोई जवाब नहीं मिला। “पवन सिंह की माता जी ने मेरा नंबर ब्लॉक कर रखा है,” उन्होंने कहा। इसके बाद उन्होंने देवर रितिक सिंह को फोन किया, जिन्होंने 10 मिनट में आने का आश्वासन दिया।
रितिक के आने के बाद वे ऊपर गईं, जहां पवन सिंह मौजूद थे। ज्योति ने बताया, “पवन जी नाश्ता किए और फिर बिना बात किए निकल गए।” इसके बाद पुलिस ने FIR की बात कही और घर से बाहर निकलने को कहा, क्योंकि “घर को लॉक करना था।”

उन्होंने कहा कि यह सब लाइव वीडियो में था और कोई प्री-प्लानिंग नहीं थी। “लोग लोकसभा चुनाव में मेरे किए प्रचार को भूल गए हैं, पर मैं अपनी चुनाव लड़ूंगी,” उन्होंने कहा। साथ ही बोलीं — “अगर पवन जी चुनाव लड़ेंगे, तो मैं उनका समर्थन करूंगी। मेरे मांग में अब भी उनका सिंदूर है।”
COMMENTS