नॉलेज पार्क स्थित GIMSAR में बी.एससी. नर्सिंग 2025-29 बैच के लिए "विहान-2025" ओरिएंटेशन आयोजित किया गया, जिसमें नर्सिंग को केवल नौकरी नहीं, बल्कि समाज और मानवता की सेवा के रूप में अपनाने का संदेश दिया गया।
नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (GIMSAR) में बुधवार को बी.एससी. नर्सिंग के तीसरे बैच (2025-29) के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम "विहान-2025" आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. डी.के. गुप्ता रहे।
डॉ. गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग केवल नौकरी नहीं, बल्कि मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने बताया कि नर्स मरीज की देखभाल, मानसिक सहारा और सतर्क निगरानी में डॉक्टर का विश्वसनीय साथी होती है। नर्स की भूमिका अस्पताल की आत्मा जैसी है और समाज नर्सिंग के महत्व को तभी समझेगा जब स्वास्थ्य सेवा में वास्तविक क्रांति आएगी।

उन्होंने मरीज की देखभाल केवल दवा देने तक सीमित नहीं, बल्कि सतत निगरानी, बदलाव की पहचान और भावनात्मक सहारा देने को भी महत्वपूर्ण बताया। कोविड-19 महामारी के दौरान नर्सों की बहादुरी और सेवा को प्रेरक उदाहरण के रूप में पेश किया।
डॉ. गुप्ता ने छात्रों से आग्रह किया कि वे नर्सिंग करियर को सेवा और समर्पण के साथ निभाएं, व्यावहारिक प्रशिक्षण और मानवीय दृष्टिकोण में संतुलन बनाए रखें और नई तकनीकों को सीखते रहें। उन्होंने सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और समाज सेवा में सक्रिय होने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में नर्सिंग क्षेत्र के अन्य विशेषज्ञ प्रो. (डॉ.) पिटी कौल, डॉ. अनीता गुप्ता, नव्या ऑगस्टीन और अबेडनेगो पीटर जॉनसन ने छात्रों को प्रेरित किया। प्रोग्राम छात्रों के लिए नर्सिंग को केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज और मानवता के लिए मिशन के रूप में अपनाने का मार्गदर्शन साबित हुआ।
COMMENTS