Accurate Institute of Management and Technology में नवरात्रि के अवसर पर आयोजित भव्य चौकी, भजन-संगीत और झांकियों ने छात्रों और स्टाफ को भक्ति भाव में डुबो दिया। 
                                
															
                                    
								  
								
																
																
								 
नवरात्रि के पावन अवसर पर एक्यूरेट इंस्टीटूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में धार्मिक उत्साह का माहौल देखने को मिला। नए सत्र की शुरुआत माता के गुणगान से हुई। विशेष रूप से अष्टमी के दिन आयोजित माता की चौकी में बच्चे अत्यंत प्रसन्न नजर आए।

संस्थान ने नवरात्रि के उपलक्ष्य में भव्य चौकी का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों और अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंद-मंद बारिश के बीच संजय नागपाल के भजनों पर विद्यार्थी झूम उठे और भक्ति में लीन हो गए। उन्होंने रसखान की कहानी सुनाकर भक्तों का मन मोह लिया। उनके पंजाबी और लोकल धुनों पर बच्चों ने खूब आनंद लिया।

भजन सत्र में मां काली और शिव की झांकियों पर विशेष उत्साह देखा गया। इसके साथ ही कृष्ण और राधा की झांकियों ने भी सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थी इन झांकियों के साथ फोटो खिंचवाकर अपनी खुशी व्यक्त करते रहे।
चौकी का शुभारंभ संस्थान की अध्यक्ष सुश्री पूनम शर्मा ने मां की अखंड ज्योत जला कर किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान और माता रानी से सभी के सुख-समृद्ध जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि हमें शक्ति, साहस और समर्पण की भावना सिखाता है।

 
COMMENTS