मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन से प्रदेश के 10 लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की। दिवाली से पहले इस ‘शैक्षणिक उपहार’ से बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने सीएम योगी को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की। दिवाली से पहले मिली इस आर्थिक सहायता ने छात्रों और उनके परिवारों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। मुख्यमंत्री द्वारा वितरित की गई यह छात्रवृत्ति शिक्षा को बाधारहित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ऋषभ देव मिश्रा, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज लखनऊ के छात्र ने कहा,
“मुख्यमंत्री ने दिवाली से पहले छात्रवृत्ति देकर हमें सबसे बड़ा उपहार दिया है। इससे हमारी पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।”
इसी तरह अंशिका वर्मा (आरपीडी इंटर कॉलेज, लखनऊ) ने बताया,
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले स्कॉलरशिप देकर मेरी पढ़ाई के सपनों को रौशन किया है। अब मेरी पढ़ाई में पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी।”

वर्तिका रावत, राजकीय हाई स्कूल, काकोरी की छात्रा ने कहा,
“पहले छात्रवृत्ति के लिए बहुत भटकना पड़ता था, लेकिन अब योगी सरकार में सीधे खाते में स्कॉलरशिप आ जाती है। इससे आत्मनिर्भरता का हौसला बढ़ा है।”
वहीं एक अन्य छात्रा ने कहा,
“पहले आर्थिक समस्याओं के कारण पढ़ाई में रुकावट आती थी, पर अब योगी सरकार की स्कॉलरशिप ने यह चिंता खत्म कर दी है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि यह छात्रवृत्ति न सिर्फ बच्चों के भविष्य में निवेश है, बल्कि एक “शिक्षित, आत्मनिर्भर और सशक्त उत्तर प्रदेश” की दिशा में ठोस कदम है।
COMMENTS