नोएडा स्थित जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में BIS के सहयोग से “Tech Trivia 2025” पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जहां छात्रों ने तकनीकी नवाचार और सामाजिक विषयों पर अपनी रचनात्मक सोच प्रस्तुत की।
नोएडा के जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS), नोएडा शाखा कार्यालय के सहयोग से “Tech Trivia 2025” पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम BIS क्लब के बैनर तले संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों ने तकनीकी और सामाजिक विषयों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं के विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण संरक्षण, निगरानी प्रणाली और गुणवत्ता मानकों पर आधारित पोस्टर और लाइव डेमो प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल ने छात्रों की तकनीकी समझ, रचनात्मकता और प्रस्तुति कौशल की सराहना की।
मुख्य अतिथि श्री विश्वेंद्र तंवर, स्टैंडर्ड प्रमोशन कंसल्टेंट, BIS ने उद्योगों में गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि BIS क्लब जैसी पहलें युवाओं को मानकीकरण और जिम्मेदार नवाचार के प्रति जागरूक करती हैं।

विजेताओं को क्रमशः ₹5,000, ₹3,000, ₹2,000 तथा ₹1,000 के सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
श्री पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष, G.L. Bajaj Educational Institutions ने कहा कि “ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को नवाचार के साथ-साथ मानकीकरण का व्यावहारिक अनुभव देते हैं।”
वहीं प्रो. (डॉ.) प्रीति बजाज, निदेशक ने कहा, “Tech Trivia 2025 अकादमिक ज्ञान को औद्योगिक समझ के साथ जोड़ने का शानदार उदाहरण है।”
COMMENTS