"घर पर खीर बनी है आ जाओ..." कवि कुमार विश्वास के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दी शुभकामनाएं, लिखा- "लोकप्रिय कवि एवं मेरे प्रिय मित्र डॉ कुमार विश्वास जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।"
जवाब में कुमार विश्वास बोले- "राम-राम चौधरी साब, बाबा चौधरी चरणसिंह जी को भारत रत्न की ख़ुशी में आज खीर बन रही है घेर पै। आ जाओ"