बालिका वधू’ से मशहूर हुईं अभिनेत्री अविका गौर ने आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ सगाई कर ली है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई खूबसूरत तस्वीरों में अविका पिंक साड़ी में नजर आईं, जबकि मिलिंद ब्लू कुर्ता-पायजामा पहने दिखे। दोनों की इस खास घड़ी पर टीवी इंडस्ट्री के सितारों और फैंस की ओर से ढेरों बधाइयों का तांता लगा हुआ है। अविका ने इस पल को बेहद इमोशनल कैप्शन के साथ साझा किया, जिससे साफ झलकता है कि यह सगाई उनके लिए कितनी खास है
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अविका गौर, जिन्होंने 'बालिका वधू' में छोटी आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी, अब अपनी असल जिंदगी में भी ‘बींदणी’ बनने जा रही हैं। अविका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग सगाई कर ली है। यह जोड़ी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रही थी और अब इन्होंने अपने रिश्ते को औपचारिक रूप दे दिया है। सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
पिंक साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत
अविका गौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की तस्वीरें साझा कीं। एक फोटो में अविका पिंक रंग की सिंपल प्रिंटेड साड़ी और मिनिमल मेकअप के साथ बेहद सुंदर नजर आईं। वहीं मिलिंद नीले रंग के कुर्ता-पायजामे में नजर आए। दूसरी तस्वीर में अविका अपने मंगेतर को किस करती दिख रही हैं।
अविका का इमोशनल कैप्शन
इन खास तस्वीरों के साथ अविका ने कैप्शन में लिखा:
"उसने पूछा, मैंने स्माइल की...मैं रोई और चिल्लाई, क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी का सबसे आसान 'यस' बोला।"
अविका ने आगे लिखा, "मैं बहुत फिल्मी हूं... मैंने बैकग्राउंड स्कोर, स्लो मोशन, मस्कारा और सबकुछ किया। वह शांत और लॉजिकल है, जबकि मैं ड्रामा लाती हूं और वह उसे मैनेज करता है... हम एक-दूसरे के लिए बने हैं।"
सेलेब्स की बधाईयों की लगी कतार
अविका की सगाई की खबर पर मनोरंजन जगत के तमाम सितारों ने बधाई दी है।
-
जैस्मिन भसीन ने लिखा, "बधाई हो"
-
निखिल चिनप्पा ने कहा, "तुम दोनों को ढेर सारा प्यार"
-
दिगांगना सूर्यवंशी ने लिखा, "मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं"
-
अनूप सोनी, हेली शाह, फलक नाज और श्रुति सिन्हा जैसे सितारों ने भी शुभकामनाएं दीं।
प्यार की कहानी
अविका और मिलिंद ने अपने रिश्ते को कोरोना काल यानी 2020 में सार्वजनिक किया था। अब इस जोड़ी की सगाई ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है।
COMMENTS