टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। बीती रात कार्डियक अरेस्ट के कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है.
59 साल के ऋतुराज सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. उनका अस्पताल में इलाज भी चल रहा था. एक्टर ठीक भी हो गए, लेकिन अचानक आए कार्डियक अरेस्ट ने उनकी जिंदगी छीन ली।
ऋतुराज सिंह का टीवी इंडस्ट्री में लंबा करियर रहा है। हाल ही में उन्हें रूपाली गांगुली के हिट शो अनुपमा में देखा गया था। इसके अलावा ऋतुराज सिंह ने 'अपनी बात', 'ज्योति', 'हिटलर दीदी', 'शपथ', 'वॉरियर हाई', 'आहट', 'अदालत', 'दीया और बाती' जैसे कई हिट शोज में काम किया है।