हरियाणा के फरीदाबाद में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े डॉक्टर के घर से 300 किलो आरडीएक्स, AK-56, ऑटोमैटिक पिस्टल और गोला-बारूद बरामद होने से सनसनी। आरोपी डॉक्टर आदिल अहमद राथर और मुजाहिल शकील की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने की बड़ी बरामदगी।
हरियाणा के फरीदाबाद के धौज इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यहां एक डॉक्टर के किराए के आवास पर छापा मारकर करीब 300 किलो आरडीएक्स, 2 ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, पांच लीटर केमिकल और एक AK-56 राइफल बरामद की है। बरामदगी से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संदिग्ध आतंकी मुजाहिल शकील को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने धौज में छापा मारा और यह खतरनाक सामग्री बरामद की।
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने काजीगुंड निवासी डॉक्टर आदिल अहमद राथर को सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक अस्पताल से गिरफ्तार किया था। वह अक्टूबर 2024 तक जीएमसी अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत था। पुलिस को उसके लॉकर से पहले ही एक AK-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद हो चुका है।
पुलिस जांच में पता चला है कि 27 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर चिपकाने के पीछे भी यही डॉक्टर शामिल था। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के बीच लिंक और हरियाणा में किसी बड़े धमाके की साजिश की जांच की जा रही है।
COMMENTS