ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सख्त निगरानी और QRT टीम की फुर्ती ने आज एक बार फिर स्वच्छता के प्रति संकल्प को साबित कर दिया। जू के पास अवैध रूप से कूड़ा फेंकने आई DCM गाड़ी को रंगेहाथों पकड़ा गया और ₹50,000 का जुर्माना लगाकर जब्त कर लिया गया। GM आर.के. भारती के नेतृत्व में प्राधिकरण अवैध कूड़ा प्रबंधन पर अब सख्त एक्शन मोड में है।
ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्राधिकरण लगातार सख्त कदम उठा रहा है। इसी क्रम में आज एक बड़ी कार्रवाई तब सामने आई जब जू क्षेत्र के पास अवैध रूप से कूड़ा गिरा रही एक DCM गाड़ी को QRT टीम ने रंगेहाथों पकड़ लिया।
इस कार्रवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की फोर्स भी QRT टीम के साथ मौके पर मौजूद रही, और संयुक्त रूप से गाड़ी को जब्त करते हुए ₹50,000 का भारी जुर्माना ठोका गया।

GM आर.के. भारती के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई
इस सख्त कार्रवाई के पीछे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (GM) श्री आर.के. भारती की स्पष्ट और कड़ी हिदायत थी कि स्वच्छता से समझौता करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
उनके निर्देशन में तैनात QRT (Quick Response Team) की फुर्ती और चौकसी का ही नतीजा है कि अवैध कूड़ा फेंकने की यह कोशिश असफल रही और दोषियों को तुरंत पकड़ लिया गया।

अब शहर में गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं
प्राधिकरण द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस नीति” अपनाई गई है, और शहर में कहीं भी बिना अनुमति के कूड़ा फेंकना अब भारी जुर्माने और कानूनी कार्रवाई के दायरे में आएगा।
QRT टीम को GPS से ट्रैक किया जा रहा है और उनके पास तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने की पूरी स्वतंत्रता दी गई है।
प्राधिकरण ने नागरिकों और ठेकेदारों से भी अपील की है कि वे कूड़ा केवल अधिकृत स्थलों पर ही डालें और नगर की स्वच्छता व्यवस्था में सहयोग करें।
अगर कोई अवैध कूड़ा फेंकता हुआ दिखाई दे, तो उसकी जानकारी तुरंत प्राधिकरण को दी जाए।
COMMENTS