उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गंगानगर क्षेत्र स्थित अम्हेड़ा गांव में एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी की चाकू और ब्लेड से बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गंगानगर क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव में रहने वाले रविशंकर नामक युवक ने अपनी 26 वर्षीय पत्नी सपना की चाकू और ब्लेड से हत्या कर दी। सपना सात माह की गर्भवती थी। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर कहा, "मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, आकर शव उठा लो।"

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी रविशंकर दरवाजा खोलने को तैयार नहीं था, करीब 15 मिनट बाद दरवाजा खोला। कमरे की दीवारें, फर्श और आरोपी के कपड़े खून से सने थे। सपना का शव फर्श पर पड़ा था। 
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह रविशंकर घर आया और पत्नी को पहली मंजिल पर ले जाकर ताबड़तोड़ चाकू-बल्ड से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से भागा नहीं, बल्कि मृत पत्नी के पास ही बैठा रहा। परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतका की बहन ममता बेसुध हो रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
COMMENTS