कांग्रेस ने चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार पर पाखंड, समर्पण और पारदर्शिता की कमी के गंभीर आरोप लगाए।
इंडियन नेशनल कांग्रेस ने चीन के प्रति भाजपा और मोदी सरकार की नीति को लेकर तीखा राजनीतिक हमला बोला है। कांग्रेस ने इसे “दब्बू समर्पण” करार देते हुए कहा कि ‘लाल आंख’ के दावे हकीकत में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को “लाल सलाम” में बदल गए हैं। पार्टी का आरोप है कि मोदी सरकार की विदेश नीति ने भारत के रणनीतिक हितों, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को गंभीर खतरे में डाल दिया है।
कांग्रेस ने गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों के बलिदान का हवाला देते हुए कहा कि इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने चीन को क्लीन चिट दी। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान को सैन्य मदद दी, HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम और PL-15 मिसाइलें दीं, फिर भी सरकार ने चीनी कंपनियों पर से प्रतिबंध हटाने और कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने जैसे कदम उठाए।

COMMENTS