मध्य प्रदेश के धार में 5 वर्षीय मासूम की उसके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। मानसिक रूप से विक्षिप्त आरोपी ने धारदार हथियार से बच्चे का सिर धड़ से अलग कर दिया। मां और पड़ोसियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कुक्षी थाना क्षेत्र के अली गांव में शुक्रवार को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पांच साल के मासूम विकास की उसके ही घर में घुसकर हत्या कर दी। घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 25 वर्षीय आरोपी महेश बाइक पर आया और कालू सिंह के घर में घुस गया। बिना कुछ कहे उसने घर में पड़ा एक धारदार औजार (फावड़ा जैसा हथियार) उठाया और बच्चे पर हमला कर दिया। एक ही झटके में मासूम की गर्दन धड़ से अलग हो गई। आरोपी ने बच्चे के कंधे पर भी वार किया, जिससे शव क्षत-विक्षत हो गया।

बच्चे की मां ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की और इस दौरान खुद भी घायल हो गई, लेकिन अपने बेटे को नहीं बचा सकी। मां की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और आरोपी को पकड़कर बेरहमी से पीटा। गंभीर रूप से घायल आरोपी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
धार के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि आरोपी महेश अलीराजपुर जिले के जोबट बागड़ी का निवासी था और मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है। वह कई दिनों से घर से लापता था। हत्या से पहले उसने पास की एक दुकान से चोरी की भी कोशिश की थी। इस जघन्य घटना ने पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
COMMENTS