पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर काम कर रही क्रेन अचानक पलटी; दो लोगों की मौके पर मौत, कई के फंसने की आशंका।
मध्य प्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में गुरुवार सुबह एक भयानक दुर्घटना हुई, जिसमें निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर काम कर रही एक भारी क्रेन पलटकर नीचे आ गिरी और रास्ते से गुजर रहे वाहनों पर जा गिरी। घटना पीथमपुर सेक्टर-3, सागौर रेलवे ब्रिज के पास हुई।
सूत्रों के अनुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे ब्रिज पर गार्डर चढ़ाने के लिए दोनों तरफ से दो क्रेन काम कर रही थीं। इसी समय सागौर की ओर लगी एक क्रेन का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज़ी से नीचे गिर पड़ी। गिरते हुए क्रेन ने एक लोडिंग टाटा मैजिक और एक पिकअप वैन को अपनी चपेट में ले लिया। टाटा मैजिक पर भारी क्रेन गिरने से उसके चालक व एक अन्य युवक बुरी तरह दब गए। पिकअप वैन चकनाचूर हो गई।

घटना की सूचना पर मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंच गईं। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि क्रेन के नीचे दबे ट्रक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है; कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। शवों और फंसे लोगों की पहचान क्रेन हटाकर ही संभव होगी। सागौर थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे एवं अन्य अधिकारी रेस्क्यू में जुटे हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक एक मां बदहवास होकर मौके पर पहुंची, क्योंकि उसे आशंका थी कि उसका बेटा भी रास्ते पर था। प्रशासन ने मौके पर रास्ते बंद कर बचाव कार्य तेज कर दिया है; क्रेन उठाने के बाद ही घायलों व मृतकों की सही संख्या सामने आएगी। हादसे की वजह तकनीकी विफलता है या सुरक्षा लापरवाही — इसकी जांच की जा रही है।
COMMENTS