SSC चयन पद चरण 13 परीक्षा में भारी अव्यवस्था, परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी गड़बड़ियों और अंतिम समय पर रद्द की गई परीक्षाओं से नाराज छात्रों ने दिल्ली में किया जोरदार प्रदर्शन। शिक्षिका नीतू मैम भी समर्थन में उतरीं, पुलिस लाठीचार्ज के वीडियो हुए वायरल।
भारत की राजधानी नई दिल्ली में SSC चयन पद चरण 13 परीक्षा में भारी अव्यवस्था और कुप्रबंधन के खिलाफ देशभर के हजारों छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। दिल्ली में 31अगस्त गुरुवार को आयोजित विरोध प्रदर्शन में चर्चित शिक्षिका नीतू मैम भी छात्रों के साथ शामिल हुईं। इस दौरान 'दिल्ली चलो' के नारों से माहौल गूंज उठा। प्रदर्शनकारियों ने SSC पर अंतिम समय पर परीक्षा रद्द करने, गलत केंद्र आवंटन और तकनीकी खामियों के गंभीर आरोप लगाए हैं।

छात्रों ने बताया कि कई परीक्षा केंद्रों पर सिस्टम क्रैश, खराब उपकरण और गलत केंद्र दिए जाने की समस्याएं सामने आईं। कुछ छात्रों ने तो लंबी दूरी तय कर परीक्षा केंद्र पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि परीक्षा बिना किसी सूचना के रद्द कर दी गई है।
आक्रोशित छात्रों और शिक्षकों ने जंतर-मंतर और सीजीओ कॉम्प्लेक्स में प्रदर्शन किया, जहां पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षकों समेत छात्रों पर बल प्रयोग किया गया। नीतू मैम और अन्य शिक्षक भी इससे घायल हुए।

छात्रों ने SSC के नए परीक्षा वेंडर को भी जिम्मेदार ठहराया और उसके अनुबंध को रद्द करने की मांग की। उनका कहना है कि यह वेंडर निष्पक्ष परीक्षा आयोजन में असफल रहा है। SSC की आगामी परीक्षाओं में 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है, ऐसे में आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर #SSCMisManagement, #JusticeForAspirants, #SSCVendorFailure जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। छात्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं ताकि भर्ती प्रक्रिया में भरोसा बहाल हो सके।