अमेठी के घासी बाबा पुल के पास जायस-जगदीशपुर मार्ग पर मौरंग लदा डंपर देर रात खाई में पलट गया। ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान, बड़ा हादसा टल गया।
अमेठी जनपद में देर रात बड़ा हादसा टल गया, जब जायस से जगदीशपुर की तरफ जा रहा मौरंग लदा डंपर अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। घटना जगदीशपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के घासी बाबा पुल के पास की है। बताया जा रहा है कि डंपर चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और सामने से आ रही गाड़ियों को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान डंपर कच्ची जमीन पर चढ़ गया और संतुलन बिगड़ने से खाई में पलट गया।
गनीमत रही कि चालक और कंडक्टर ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर डंपर सीधे सामने से आ रही गाड़ियों से टकराता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बताया। हालांकि बड़ी दुर्घटना टल जाने से राहत की सांस ली गई। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही अक्सर हादसों को जन्म देती है। फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
COMMENTS