उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पशुपालकों और किसानों के हित में पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण, नस्ल सुधार और गो संरक्षण केंद्रों की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों।
उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी पशुधन को संक्रामक रोगों और अन्य बीमारियों से बचाने के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। वैक्सीन और औषधियों की कमी न हो तथा उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मंत्री ने कहा कि भले ही प्रदेश में लम्पी स्किन डिजीज पर नियंत्रण पा लिया गया है, फिर भी आवश्यक सतर्कता बरती जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि वृहद गो संरक्षण केन्द्रों और गौशालाओं का नियमित निरीक्षण किया जाए और वहां चारा, भूसा, प्रकाश, पेयजल और औषधियों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो। साथ ही, सड़क और हाईवे पर विचरण करने वाले गोवंश को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए रेडियम बेल्ट पहनाई जाए।
उन्होंने विभागीय योजनाओं जैसे बैकयार्ड मुर्गीपालन, भेड़ पालन और बकरी पालन को ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाने पर जोर दिया, ताकि किसानों की आय दुगुनी हो सके। योजना अंतर्गत 31 अक्टूबर तक लाभार्थियों का चयन पूरा करने के निर्देश दिए गए।

COMMENTS