वाराणसी में एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 245 तोते और 12 राष्ट्रीय पक्षी मोर बरामद किए गए हैं, जिन्हें पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।
दिनांक 07 नवंबर 2025 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश को सूचना मिली कि कुछ तस्कर प्रयागराज-कौशांबी क्षेत्र से प्रतिबंधित वन्य जीवों की तस्करी कर वाराणसी होते हुए पश्चिम बंगाल जा रहे हैं। सूचना पर एसटीएफ की टीम ने वन विभाग वाराणसी और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, गोरखपुर के साथ मिलकर कार्रवाई की।
राजमणि स्थित राजा तालाब थाना क्षेत्र से संदिग्ध वाहन UP70FR0489 को रोका गया। तलाशी में 245 प्रतिबंधित तोते (Rose Ring Parakeet) और 12 राष्ट्रीय पक्षी मोर (Indian Peafowl) बरामद हुए। टीम ने मौके से 4 तस्करों — अकील उर्फ मोनू, शहजाद, नितेश दिवाकर और संजय कुमार को गिरफ्तार किया।

बरामदगी में 03 लकड़ी के पिंजरे, 05 प्लास्टिक के ड्रम, ₹3,900 नकद और मोबाइल फोन भी शामिल हैं। पकड़े गए गिरोह ने पूछताछ में बताया कि वे लंबे समय से वन्य जीवों की तस्करी कर रहे थे। तोतों को 400–500 रुपये और मोरों को 2500–3000 रुपये प्रति पक्षी बेचते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2/9/11/39/48ए/49बी/50/51 तथा भारतीय दंड संहिता 1927 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
COMMENTS