डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी राजकीय ITI। नोएडा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 फरवरी 2024 को जे0आई0टी0एम0 प्राइवेट लिमिटेड नियर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्लॉट नंबर-29 डी नॉलेज पार्क 1 ग्रेटर नोएडा के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में ऐसे अभ्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, जो आई.टी.आई और कौशल विकास मिशन की विभिन्न योजनाओं से उत्तीर्ण अथवा 10 वीं/ 12 वीं/आई०टी०आई०/डिप्लोमा/ग्रेजुएट उत्तीर्ण हो।
आयोजित होने वाले रोजगार मेले में इच्छुक अभ्यर्थी 10 फरवरी 2024 सुबह 10:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं रिज्यूम की छायाप्रति के साथ मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
उन्होंने बताया रोजगार मेले में जनपद गौतमबुद्धनगर में स्थित लगभग 12 कम्पनियां/अधिष्ठान जैसे-होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट लिमिटेड, यामाहा मोटर लिमिटेड, ओरिएंट फैशन एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, सिद्धि इंफोनेट प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई लाइफ, मदर्सन सुमी वायरिंग, डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड, एलांटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वैलमैन एंप्लॉयमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं सैमसंग इत्यादि उपस्थित रहेगी।