ईद-अल-अजहा पर्व के मद्देनज़र गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जिले भर में शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा और नोएडा के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 44 ईदगाह, 178 मस्जिदों और 26 हॉटस्पॉट इलाकों को चिन्हित करते हुए भारी पुलिस बल, पीएसी, ड्रोन कैमरे व सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मी निगरानी में जुटे हैं। सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी दल सक्रिय है ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ सामग्री को समय रहते रोका जा सके। 
                                
															
                                    
								  
								
																
																
								 
आगामी ईद-अल-अजहा पर्व को देखते हुए गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को डीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री साद मियां खान के साथ ग्रेटर नोएडा जोन के ईदगाहों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व शांति व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जनपद में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। सभी पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर
पुलिस कमिश्नर ने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पुलिस की विशेष निगरानी टीम लगातार सक्रिय है। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाओं को भड़काने या अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की गई कि कुर्बानी से संबंधित वीडियो या भ्रामक सामग्री को न फैलाएं और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
जिलेभर में व्यापक पुलिस बल की तैनाती
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में इस अवसर पर सुरक्षा के लिहाज से 44 ईदगाह, 178 मस्जिदें व 26 संवेदनशील स्थान चिन्हित किए गए हैं। यहां निम्नलिखित पुलिस बल की तैनाती की गई है:
- 
06 डीसीपी, 07 एडीसीपी, 14 एसीपी
 
- 
27 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 40 इंस्पेक्टर
 
- 
748 सब-इंस्पेक्टर, 110 महिला सब-इंस्पेक्टर
 
- 
1400 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 360 महिला आरक्षी
 
- 
यातायात व्यवस्था हेतु: 06 टीआई, 37 टीएसआई, 190 मुख्य आरक्षी, 210 आरक्षी
 
संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा
26 संवेदनशील व हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ-साथ दो कंपनी पीएसी, 15 क्यूआरटी टीमें, और दो कमांडो टीमें तैनात की गई हैं। ड्रोन व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के अलावा, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
उच्च अधिकारियों का फील्ड निरीक्षण
अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) श्री राजीव नारायण मिश्र ने डीसीपी नोएडा श्री युमना प्रसाद के साथ नोएडा जोन के सेक्टर-8 व अन्य संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया। इसी प्रकार, डीसीपी सेंट्रल नोएडा एवं सभी एडीसीपी, एसीपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आम जनता से सहयोग की अपील की गई है ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।
 
							 
						
COMMENTS