सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रथम गौतमबुद्ध नगर बी.एस. वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महानिरीक्षक निबंधन/आयुक्त स्टांप, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं कि सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जाये। 29.03.2024 और 31.03.2024 को सभी उप-पंजीयक कार्यालय खुलेंगे और सामान्य कार्य दिवस की तरह दस्तावेजों का पंजीकरण किया जाएगा।
उपरोक्त निर्देशों के क्रम में उन्होंने कहा कि दिनांक 29.03.2024 एवं 31.03.2024 को कार्यालय उपनिबंधक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय-नोएडा एवं कार्यालय उपनिबंधक सदर, ग्रेटर नोएडा एवं कार्यालय उपनिबंधक दादरी एवं कार्यालय उपनिबंधक गौतमबुद्धनगर जिले में स्थित रजिस्ट्रार जेवर खुलेंगे। पार्टियां सामान्य कार्य दिवसों की भांति उक्त अवकाश दिवसों में भी अपने विलेखों का पंजीयन करा सकते हैं। किसी भी असुविधा के मामले में, आप सहायक महानिरीक्षक पंजीकरण प्रथम और द्वितीय, गौतम बुद्ध नगर से उनके टेलीफोन नंबर 9235930532 और 9235930533 पर क्रमशः संपर्क कर सकते हैं।